पर्यटन विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में कोटा और हाडोती क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पंड्या ने बैठक के दौरान पूर्व निर्णयों की पालना की जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. गोस्वामी ने बैठक में कहा कि हाडोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि अब आम जनता चंबल गार्डन से ही चंबल सफारी का आनंद उठा सकेगी। साथ ही मुकुंदरा टाइगर सफारी और इसके रूट्स से संबंधित जानकारी को भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया रिवर फ्रंट पर शूटिंग के लिए दरें निर्धारित कर दी गई हैं। इसमें विदेशी फिल्मों की पहली शूटिंग निशुल्क होगी, जबकि अन्य व्यावसायिक और अर्ध व्यावसायिक फिल्मों के लिए विशेष दरें तय की गई हैं। यदि कोई डॉक्यूमेंट्री हाडोती के पर्यटन को बढ़ावा देती है, तो उसे विशेष अनुमति दी जाएगी।
**दशहरे मेले में पर्यटन विभाग को स्टॉल आवंटित**
बैठक में आगामी दशहरे मेले के दौरान पर्यटन विभाग को स्टॉल आवंटित करने की कार्रवाई तुरंत की गई। कलेक्टर ने कहा कि इससे कोटा और अन्य क्षेत्रों के पर्यटकों को हाडोती पर्यटन से जुड़ी सभी जानकारी एक ही स्थान पर आसानी से प्राप्त हो सकेगी। साथ ही, उन्होंने ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स के लिए विशेष बैठक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ताकि डिजिटल माध्यम से भी मेले और पर्यटन का प्रचार-प्रसार हो सके।
**हाडोती फेस्टिवल की तैयारी**
बैठक में हाडोती उत्सव को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने बताया कि हाडोती उत्सव का आयोजन कोटा में जल्द ही किया जाएगा, जिसमें लोक संस्कृति, लोक कलाकार, और स्थानीय व्यंजनों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। हाडोती फेस्टिवल के अंतर्गत लिटरेचर फेस्टिवल और फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। युवाओं को जोड़ने के लिए हाडोती टैलेंट हंट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।
कलेक्टर गोस्वामी ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से हाडोती की सभ्यता, संस्कृति, और पर्यटन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
" *एन्चांटिंग हाडोती" पुस्तक का विमोचन***
बैठक के दौरान कलेक्टर ने "एन्चांटिंग हाडोती" पुस्तक का विमोचन किया, जो होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा प्रकाशित की गई है। राजस्थान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में हाडोती टूरिज्म की विशेष सराहना की गई है और पहली बार हाडोती क्षेत्र से राज्य स्तरीय मार्ट में स्टॉल लगाई गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, हाडोती टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी से आर.एस. तोमर और कोटा इंटेक चैप्टर से निखिलेश सेठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।