सभी निवासीयों द्वारा दिनांक 22.05.2019 को नल कनेक्शन प्राप्त किये थे, और दिनांक 22.05.2019 से आज दिनांक 25.09.2024 तक एक बुन्द भी पानी नही आया है, और कई व्यक्तियों के नल के डबल बिल अलग अलग राशि के आ रहे है। हम सभी को पानी एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पानी काफी दूरी से लाना पडता है, जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पडता है।