जयपुर हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव ने आज 25 सितंबर को पदभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण के दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य के अलावा कई पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मेयर कुसुम यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करेंगी. उनकी प्राथमिकता जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाना होगी. बता दें कि बीते 23 सितंबर को मुनेश गुर्जर को मेयर पद से हटाया गया था. जिसके बाद कार्यवाहक मेयर को चुनने की कवायद शुरू हुई हेरिटेज नगर निगम की 100 सीटों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए 8 कांग्रेसी पार्षदों का सहारा लिया. कांग्रेस पार्षद मनोज मुद्गल, उत्तम शर्मा, ज्योति चौहान, सुशीला, अरविंद मेठी, मोहम्मद जकारिया, पारस जैन और संतोष कंवर बीजेपी में शामिल हो गए. बीते मंगलवार (24 सितंबर) को निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव को चुना गया. कुसुम यादव बीजेपी की सदस्य रह चुकी हैं. लेकिन पिछला चुनाव उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लड़ा था. इससे पहले वह बीजेपी से पार्षद थी. लेकिन जब दूसरी बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीय पार्षद बनीं.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं