रावतभाटा 

फरीद खान 

 महिला मोर्चा अध्यक्षा ने विद्यालय में ग्रीन बोर्ड भेट किया।

रावतभाटा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रावतभाटा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा राजू चौधरी ने एनटीसी गुर्जर बस्ती में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शिक्षिका आकांक्षा सोनी की अनुशंसा पर ग्रीन बोर्ड भेट किया जानकारी देते हुए पार्षद मनीष गिरी ने बताया की महिला मोर्चा अध्यक्षा द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय हैं उन्होंने बताया की विद्यालय की हालत बहुत ज्यादा खराब हैं विद्यालय भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं विद्यालय को नवीकरण की दरकार हैं महिला मोर्चा अध्यक्षा के एक छोटे से प्रयास से आज विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई विद्यालय को कई वर्षो के बाद नया बोर्ड मिलने पर बच्चे खुशी से झूम उठे इस मौके पर राजू चौधरी ने वहा मौजूद विद्यार्थियों एवम उनके परिजनों से उनकी परेशानियों के बारे ने जाना। करीब एक घंटे तक विद्यालय में विद्यार्थियों से उनकी शिक्षा से संबंधित सवाल जवाब किए गए,बच्चो में सवालों के जवाब देने की। होड़ मच गई। बच्चो को बिस्किट वितरण किया गया विद्यालय में मौजूद शिक्षिका आकांक्षा सोनी,पार्षद मनीष गिरी,कमलेश गुर्जर,महेंद्र गुर्जर, निंबा गुर्जर, जनता बाई गुर्जर, पूजा गुर्जर, रिंकू गुर्जर,लाली बाई गुर्जर,रामलाल गुर्जर, तेजू गुर्जर ने महिला मोर्चा अध्यक्षा राजू चौधरी के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। इस मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्षा राजू चौधरी एवम् पार्षद मनीष गिरी ने विद्यार्थियों एवम परिजनों को विश्वास दिलाया की बेगू विधायक डॉ सुरेश धाकड़ निरंतर प्रयास कर रहे हैं और जल्दी ही सभी विद्यालयों के भवनों की हालत सुधरेगी।