Facebook Messenger यूजर्स को एडिट फीचर मिल चुका है। यूजर्स यहां 15 मिनट तक भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है। अगर आप Messenger Edit Message फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Facebook Messenger एक लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें मेटा के द्वारा नए-नए फीचर रोलआउट किए जा रहे हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक चर्चित फीचर को इसमें शामिल किया है।

अब मैसेंजर यूजर्स को यहां मैसेज एडिट करने का फीचर मिल रहा है। अगर गलती से मैसेज चला जाता है तो यूजर्स उसे एडिट कर सकते हैं।

मैसेंजर पर मिला एडिट फीचर

बता दें वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर पहले से ही एडिट मैसेज फीचर दिया जा रहा है। लेकिन अब मैसेंजर यूजर्स को भी यह नया फीचर मिल चुका है। यूजर्स यहां 15 मिनट तक भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं।

यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है। अगर आप Messenger Edit Message एडिट फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।

ऐसे एडिट कर सकते हैं मैसेज

मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। सबसे पहले मैसेंजर ऐप ओपन करना है और मैसेज वाले सेक्शन में चले जाना है।