!!पत्रकार एकता मंच के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन!!
रिपोर्ट अशोक विश्वकर्मा
पन्ना मध्यप्रदेश
पत्रकार एकता मंच के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को ज्ञापन दिया गया, जिसमें पत्रकार साथी के ऊपर पवई थाना प्रभारी एवं एसडीओपी द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से मामला दर्ज करने की बात एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई। आपको बता दें कि साथी पत्रकार दिलीप सिंह राजपूत ग्राम रेहुंटा थाना पवई का रहने वाला है। वह लंबे समय से निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता कर रहा है। दिनांक 31.09.2024 को दोपहर 3 बजे तक पवई थाना किसी विषय को लेकर जाते है तो वहां कुछ पुलिस कर्मचारियों के द्वारा जानकारी दी जाती है कि दिलीप तुम्हारे ऊपर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया गया है अब तुम पत्रकारिता करना भूल जाओगे, बहुत पुलिस वालो के खिलाफ खबरें छापते थे। जिसके बाद पीड़ित पत्रकार के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी पवई व एसडीओपी पवई से संपर्क किया गया और एफआईआर की जानकारी मांगी तब दोनो अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि तुम्हारे ऊपर शासकीय शिक्षक कल्लू अहिरवार के द्वारा हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़ित पत्रकार ने अपने पत्रकार साथियों और पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष किशोर पाण्डेय को जानकारी दी, जिसके बाद जिले के शाहनगर, पवई, रैपुरा, सिमरिया, मोहंद्रा, अमानगंज एवं नगर के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से टीम गठित कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की तथा कहा कि यदि 7 दिवस के अंदर पत्रकारों को इंसाफ नहीं मिलता है तो वह कलम बंद हड़ताल एवं आमरण अनशन में बैठने के लिये मजबूर होंगे।