कल बुधवार को वर्ल्ड लंग्स डे के अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा खेल संकुल में सवेरे 7 बजे योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 19 जुलाई से संचालित महाभियान के प्रथम चरण में 68 दिनों में अब तक 2000 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में नवाचार के तहत संचालित इस स्वास्थ्य महाभियान के पहले चरण में योग चिकित्सकों के निर्देशन में खेल संकुल में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक नियमित रूप से योगाभ्यास कराया जा रहा है & जीवनशैलीजन्य रोगों से पीड़ित रोगियों का योगोपचार किया जा रहा है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |