राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाँगरथल में कल्प सेंटर फॉर अनफोल्डिंग लर्निंग पोटेंशिअल्स एवं देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से बाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
बाल स्वास्थ्य मेले में करीब 1100 बच्चों ने भाग लिया। मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य एवं विज्ञान के प्रति जानकारी एवं रुचि जागृत करना है। मेले में कक्षा 1 से 12 तक के बालक बालिकाओं के अलग अलग समूह बनाए गए जिन्हें उनके निर्धारित गतिविधि कक्षों में बैठाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई जिनमें बच्चों की एनीमिया जांच, जागरूकता वृद्धि, निगरानी, विज्ञान के प्रयोग एवं चमत्कार, विज्ञान के उपकरणों का परिचय, शारीरिक संरचना, फिल्म प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार के खेल, प्राथमिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता तथा किशोरी बालिकाओं के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं जागरूकता की जानकारियों दी गई। प्रधानाचार्य कालूराम मीना ने बाल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन एवं आयोजित गतिविधियों का अवलोकन करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कल्प संस्था के सचिव डॉं. ओमप्रकाश कुलहरि, देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के राकेश चौहान, कल्प के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमन्त शर्मा, ब्लॉक समन्वयक मुकेश शर्मा, माफिया बानो, धनराज शर्मा व टीना टाटावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।