बाड़मेर. नवो बाड़मेर अभियान के तहत 24 घंटे में सड़क निर्माण करवाते हुए मैसर्स तनसिंह चौहान ने अभिनव पहल की है। यह दूसरे भामाशाहों एवं समाजसेवियों को प्रेरित करेगा। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को नवो बाड़मेर अभियान के तहत भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग के जीर्णोद्धार में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि मैसर्स तनसिंह चौहान की ओर से उनके पुत्रों जोगेन्द्र सिंह एवं राजेन्द्र सिंह ने महज 24 घंटो की अवधि में सड़क मार्ग निर्माण के साथ सफाई व्यवस्था का कार्य करवाया। यह काबिले तारीफ कार्य अन्य लोगों को भी मोटिवेट करेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि वास्तव में कोई ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। शहर की सफाई व्यवस्था में आमजन की सक्रिय भागीदारी की जरूरत जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग के लिए 21 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाें की पुरानी समस्या के निस्तारण के लिए थोड़ा समय लगेगा। लेकिन आप सबके सहयोग से हम दीपावली से बाड़मेर शहर का कायाकल्प बदल देंगे। उन्होंने नवो बाड़मेर अभियान के तहत दुकानदारो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं डस्टबिन लगाने की बात कही। इस दौरान भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग के नवनिर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को जिला कलक्टर टीना डाबी, सभापति दिलीप माली, आयुक्त विजयप्रताप सिंह एवं भामाशाह जोगेन्द्रसिंह चौहान ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, भामाशाह जोगेन्द्रसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह चौहान, रेवंतसिंह चौहान, सुल्तानसिंह, कैलाश कोटड़िया, उप प्रधान छोटूसिंह, रमेशसिंह इंदा समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीरसिंह तामलोर ने किया। अपनी आदत में सुधार लाएं - जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन से कहा कि स्वच्छता अभियान वास्तविक रूप से धरातल पर तभी सफल हो पाएगा, जब हम इसकी शुरूआत स्वयं से करते हुए अपनी आदत में सुधार लाएंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर परिपाटी रहती है कि कचरे अथवा प्लास्टिक की थैलियों को एक थैली में भरकर नालियों में डाल देते है। यहीं आदत नालों में पानी के बहाव को रोकने के साथ उसके ओवरफ्लो होने का कारण बनती है। अगर हम अपने घर से सफाई की शुरूआत करेंगे तो निसंदेह इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे और आने वाले दिनों में बाड़मेर की तस्वीर बदल जाएगी