शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। अब गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित शॉपिंग सेंटर इलाके में बदमाशों ने सेंध लगाई है। अज्ञात बदमाशों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर पुराने पार्ट्स, वायरिंग व लोहे की एंगल चोरी की। फिर मौके से फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर ऊंचा मिला और ताले टूटे मिले। पीड़ित व्यापारी गुमानपुरा थाने में शिकायत देने गए। 

शटर तोड़कर अंदर घुसे

पीड़ित दुकानदार पंकज शर्मा ने बताया कि शॉपिंग सेंटर स्थित एक्सिस बैंक के सामने वाली गली में उनका गाड़ियों की रिपेयरिंग वर्कशॉप है। सेकेंड हैंड पार्ट्स बेचने का भी काम है। सुबह 10 बजे दुकान खोलने आए तो ताला टूटा मिला। रात को अज्ञात बदमाशों ने वर्कशॉप सहित आसपास की तीन दुकानों में चोरी की। बदमाश वर्कशॉप के साइड का शटर ऊंचा करके अंदर घुसे। फिर सेकेंड हैंड पार्ट्स व वायरिंग चोरी कर ले गए। दुकान में नए पार्ट्स भी रखे हुए थे उनको छोड़ गए। पास की दुकान की छत पर लोहे की पुरानी एंगल पड़ी हुई थी बदमाश वो भी ले गए। एक अन्य खाली दुकान का भी ताला तोड़ा। पंकज ने बताया कि बीते तीन दिनों में ही करीब एक दर्जन दुकानों के ताले टूट गए। दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने की वजह से चोर हर रोज किसी न किसी दुकान को निशाना बना रहे हैं। अब तक लाखों का सामान दुकानों से चोरी हो चुका है। शिकायत के बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। चोरी के डर से ही सोमवार को दुकान का शटर ठीक करवाया था। अज्ञात बदमाश दुकान से 1 लाख के ज्यादा का सामान चोरी करके ले गए।