हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर के सोमवार को निलंबित हाेने के बाद कार्यवाहक मेयर काे लेकर भाजपा में लॉबिंग शुरू हाे गई है। इसके लिए चार नाम चल रहे हैं। किशनपोल विधानसभा से पार्षद कुसुम यादव, ललिता जायसवाल, कपिला कुमावत और हवामहल विधानसभा क्षेत्र से पार्षद बबीता तंवर। वहीं, भाजपा डिप्टी मेयर भी खुद का बनाने की तैयारी कर रही है।मेयर के नाम पर सहमति के लिए मंगलवार काे भाजपा ने बैठक बुलाई है। इसमें शहर विधायक बालमुकुंदाचार्य, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, किशनपोल-आदर्शनगर से भाजपा प्रत्याशी, सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा के 42 पार्षद शामिल हाेंगे। बैठक में सभी की सहमति पर तीन नाम लिए जाएंगे। इसमें से एक काे कार्यवाहक मेयर बनाने के आदेश जारी हाेंगे।संभवत: बुधवार तक कार्यवाहक मेयर के आदेश जारी हो सकते हैं। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मंगलवार को बैठक करेंगे और बुधवार को कार्यवाहक मेयर के आदेश जारी हो जाएंगे। चार महिला पार्षद प्रमुख दावेदार हैं। इनमें से तीन का नाम पार्षद, विधायक, सांसद की सहमति से तय किया जाएगा। एक नाम पर अंतिम निर्णय संगठन, सरकार और पार्षदों की सहमति से होगा।ऐसे बदल सकता है डिप्टी मेयर; हेरिटेज निगम में 15 महीने पहले तत्कालीन निगम आयुक्त राजेंद्र वर्मा, मेयर मुनेश गुर्जर, डिप्टी मेयर असलम फारूकी और पार्षदों के बीच फाइल निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वर्मा ने माणक चौक थाने में महापौर मुनेश गुर्जर, उनके पति सुशील गुर्जर और करीब एक दर्जन पार्षदों पर बंधक बनाने और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक 16 जून को वे चैंबर में थे। उसी दौरान कई पार्षद चैंबर में आए और जबरन मेयर के चैंबर में ले गए।वहां मेयर और पार्षदों ने बंधक बना लिया। करीब तीन घंटे तक जबरन चैंबर में बैठाकर रखा और पत्रावली पर दस्तखत करने के लिए धमकाते रहे। वर्मा ने मेयर, उनके पति और पार्षदों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। ऐसे में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।अभी तक इस मामले की जांच पेंडिंग चल रही है। अब सरकार बदलने के बाद पुलिस इसमें चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। चालान पेश होने के साथ ही पार्षदों को निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे में डिप्टी मेयर का पद भी रिक्त हो जाएगा और बहुमत के आधार पर बीजेपी का डिप्टी मेयर होगा।