शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस में चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 12 बाइक बरामद की है। दोनों आरोपी कोटा के करने वाले हैं। आरोपियों ने पिछले एक महीने में शहर के अलग-अलग इलाकों से इन बाइक को चुराया था। अनंतपुरा थाना सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया डीएसटी की सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की। आरोपी शाहिद (43) निवासी अनंतपुरा थाना क्षेत्र व सानू उर्फ जम्मू (36) निवासी विज्ञान नगर थाना क्षेत्र को पकड़ा। दोनों के पास से बिना नम्बरी बाइक मिली। जिसके बाद थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पिछले एक महीने में हुई बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर अनंतपुरा इलाके से 12 चोरी की बाइक पकड़ी है। इंजन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर बाइक मालिको का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले 16 सितंबर को भी दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ा था। उनके पास से चोरी की 4 बाइक बरामद की थी।