चराईदेव जिला कृषि विभाग ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा पॉलिसियों के वितरण का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनारी के विधायक धर्मेश्वर कोंवर उपस्थित थे। उक्त बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला उपायुक्त अभिजीत गोगोई ने की जिसमें जिला कृषि अधिकारी रोबिन येन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समिति के सदस्य, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा किसान हिताधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायक धर्मेश्वर कोंवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन किसान हिताधिकारीयों के बीच फसल बीमा पॉलिसियों का वितरण किया गया उन किसानों को फसल बीमा के माध्यम से अपनी कृषि की रक्षा करनी चाहिए।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना के तहत चार किसान लाभार्थियों को पंपसेट बांटे गए, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत चार महिला लाभार्थियों को आटा गूंथने की मशीन और प्रधानमंत्री कृषि संचय योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत छह लाभार्थियों को स्प्रिंग कूलर भी वितरित किए गए।