दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले कुम्हार एवं ग्रामीणों आदि द्वारा मिट्टी के दीपक बनाए जाते है और इन्हे बेचने के लिए बाजारों में लाया जाता है। दीपावली पर्व पर मिट्टी से बने दीपकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट अक्षय गोदारा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि मिट्टी के बने दीपकों को बेचने के लिए बाजारों में आने वाले कुम्हारों, ग्रामीणों आदि को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी प्रकार का कर वसूल नहीं किया जावे। साथ ही मिट्टी के दीपकों के उपयोग को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जावे। इस कार्य से जुडे़ व्यक्तियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जावे।