पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी के इंडिया हेड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लाने की हिंट दी है। पोको के अपकमिंग फोन को लेकर मिली हिंट के मुताबिक नया फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। दरअसल कंपनी हेड ने पोको एयरटेल की पार्टनरशिप को लेकर अपडेट जारी किया है।

पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी के इंडिया हेड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लाने की हिंट दी है।

पोको के अपकमिंग फोन को लेकर मिली हिंट के मुताबिक, नया फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।

पोको इंडिया हेड ने दी नए फोन की हिंट

पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है। हिमांशु टंडन ने अपने एक्स हैंडल पर POCO X Airtel पार्टनरशिप को लेकर जानकारी दी है।

पोको इंडिया हेड के इस पोस्ट पर एक एक्स हैंडल यूजर ने पूछा पोको Neo series में नया फोन आ रहा है या F6 series में फोन आ रहा है।इस पर हिमांशु टंडन का जवाब आता है कि यह पुराने फोन का एयरटेल वर्जन नहीं होगा, बल्कि पोको की नई पेशकश एक सस्ता 5G फोन होगा।

पोको एयरटेल की साझेदारी से क्या मिलेगा फायदा

मालूम हो कि चीनी ब्रांड पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में POCO C51 मॉडल को दोबारा लॉन्च किया था।