अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए मार्केट में कई तरीके मौजूद हैं। कंडोम से लेकर गर्भनिरोधक गोलियों (Oral Contraceptive Pills) तक, कई असरदार तरीके हैं, जो प्रेग्नेंसी से बचने में मदद करते हैं। इन सभी में गर्भनिरोधक गोलियां काफी असरदार मानी जाती हैं। कई महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए भी ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह लिए इन्हें लेना अपनी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम बिना डॉक्टर की सलाह लिए गर्भनिरोधक गोलियों को लेने के नुकसान (Contraceptive Pills Side Effects) के बारे में जानेंगे।

इस बारे में (Birth Control Pill Ke Nuksan) जानने के लिए हमने डॉ. आस्था दयाल (सी.के. बिरला अस्पताल, गुरुग्राम की स्त्रीरोग एवं प्रसुति विभाग की निदेशक) से बात की। आइए जानें इस बारे में उन्होंने क्या कहा।डॉ. दयाल बताती हैं कि गर्भनिरोधक गोलियों को बिना किसी डॉक्टर की सलाह के लेने में काफी जोखिम हो सकता है। इन गोलियों में हार्मोन्स होते हैं, जो हर व्यक्ति के लिए सही हो, ऐसा जरूरी नहीं होता। इसके कारण मितली, वजन बढ़ना, मूड स्विंग्स और अनियमित ब्लीडिंग जैसी परेशानियां शुरू हो सकती हैं। कुछ महिलाओं में इन गोलियों की वजह से ब्लड क्लॉटिंग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी रहता है। खासकर अगर वो स्मोक करती हैं या उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है।

गर्भनिरोधक गोलियों के अन्य दुष्परिणाम

  • मासिक धर्म में बदलाव- इनके कारण मेंसुरल साइकिल प्रभावित हो सकता है, जिससे ब्लीडिंग कम हो सकता है, अनियमित हो सकती है या पूरी तरह से रुक सकती है।
  • टेंडर ब्रेस्ट- इन गोलियों के लेने का एक सामान्य नुकसान टेंडर ब्रेस्ट भी हैं।
  • सिरदर्द- कुछ महिलाओं को इन गोलियों को लेने से सिरदर्द हो सकता है।
  • डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT)- इस कंडीशन में नसों में खून का थक्का बन जाता है। आमतौर पर पैरों में। DVT गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है, जैसे कि पल्मनरी एम्बोलिज्म (PE), जो फेफड़ों में खून का धक्का बनने की वजह से होता है।

अगर आप कोई दवा लेती हैं, तो संभावना होती है कि गर्भनिरोधक गोलियां उनके साथ रिएक्ट कर जाएं और उनके प्रभाव को कम कर दें। इसके कारण भी कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, गर्भनिरोधक गोलियों का डोज सही न हो तो हार्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है, जिसके कारण भविष्य में गर्भधारण करने में समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हमेशा अपने डॉक्टर से मिलकर अपनी मेडिकल हिस्ट्री और जरूरतों के बारे में बात करें, ताकि आपकी सेहत को कोई नुकसान न हो।