गुनौर : आपको बता दें कि भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं दरअसल गरीबों की मसीहा कहीं जाने वाली श्रीमती बागरी आए दिन गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आती हैं ठीक ऐसा ही मामला गुनौर विधानसभा के ग्राम पंचायत तिदुन्हाई का है जहाँ पर तिजिया चौधरी महिला के पास बीपील कार्ड तो है पर मशीन मे फिंगर ना आने के कारण वृद्ध महिला को राशन नहीं मिल रहा है जिससे उस महिला के पास प्राप्त मात्रा में राशन नहीं था कुछ दिन पूर्व भाजपा नेत्री अमिता बागरी जनसंपर्क के दौरान ग्राम तिदुन्हाई पहुंची थी जहां पर उन्होंने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का जल्द निराकरण होने का ग्राम वासियों को आश्वासन दिया इसी दौरान वृद्ध महिला तिजिया चौधरी के बारे में पता चला तो वह तत्काल दूसरे दिन तिजिया चौधरी के घर दाल, चावल, गेहूं ,तेल, शक्कर -चाय पत्ती,निरमा, साबुन सहित अन्य चीजें लेकर महिला को दी यह सब पाकर वृद्ध महिला काफ़ी ख़ुश हुई और अमिता बागरी का आभार व्यक्त किया भाजपा नेत्री अमिता बागरी की बात की जाय तो गुनौर विधानसभा सहित जिले भर में सुर्खियों में बनी रहती हैं इस दौरान काफी संख्या में ग्राम की महिला एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं