बूंदी। कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा 600 साल पुरानी रावराजा सुरजमल सिंह की छतरी व प्रतिमा को बर्बरता से तोडे जाने से आक्रोशित राजपूज समाज ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की अगुवाई मे कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व केडीए के खिलाफ नारे लगाये। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजपूत समाज के लोग सुबह बहादुर सिंह सर्किल पर इकठठा हुये जहां सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राजपूत समाज के प्रबुद्वजनो ने सभा को संबोधित किया। करीब दो घंटे चली सभा के बाद राजपूत समाज के लोग पैदल की नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट के अन्दर प्रवेश को लेकर पुलिस व प्रदर्शनकारी आमने सामने हो गये और राजपूत समाज के लोग उपस्थित संख्या के अनुसार ही अन्दर जाने पर अड गये पर पुलिस नही मानी और पांच लोगो को ही भीतर जाकर ज्ञापन देने की अनुमति दी जिस पर प्रदर्शनकारी बिफर और मुख्य सडक पर नारेबाजी करते हुये बैठ गये। इस दौैरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी प्रदर्शनकारियो के साथ सडक पर बैठ गये और जिला कलक्टर को बाहर बुलाने पर अड गये। जिसके बाद चली वार्ता के बाद उपखंण्ड अधिकारी एचडी सिंह कलेक्ट्रेट के बाहर आई और राजपूत समाज के युवाओ से बात कर उनका ज्ञापन लिया। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं