केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर दिए बयान और उस पर कांग्रेस के विरोध को लेकर जयपुर में जवाब दिया। उन्होंने कहा- कांग्रेस को विरोध ही करना है तो राहुल गांधी का करना चाहिए। माइनॉरिटी को टारगेट करके जिस तरह की बातें कर रहे हैं। उस पर मंशा साफ करनी चाहिए।बिट्टू ने कहा- इसमें कांग्रेस बीजेपी की बात नहीं है। पंजाब और सिखों की बात है। आप बताइए, आपको कोई सिख मिला, जिसने कहा हो कि उसका एयरपोर्ट पर कड़ा उतारा हो या पगड़ी बांधने से रोका हो। किसी को गुरुद्वारा जाने से रोका हो। जयपुर में इतने गुरुद्वारा साहब हैं, कोई सिख मिला क्या जिसने कहा हो उसे गुरुद्वारा नहीं जाने दिया जा रहा। राहुल गांधी तो खुद दरबार साहब गुरुद्वारा जाते हैं, कौन रोकता है?बिट्टू ने कहा- यह पार्टी की बात नहीं है। यह पार्टी से ऊपर की बात है। राहुल गांधी बार-बार माइनॉरिटी को लेकर जिस तरह बात कर रहे हैं, कहीं न कहीं देश के अंदर उनका मनसूबा क्या है? उनसे पूछना चाहिए। मुझे एक आदमी बताइए, जिसे पगड़ी बांधने से रोका हो। किसने हमें कड़ा पहनने से रोका, पगड़ी बांधने से रोका है? कांग्रेस को तो राहुल गांधी का विरोध करना चाहिए।राहुल को आंतकी बताने वाले बयान पर कायम रहने के सवाल पर रवनीत बिट‌्टू ने कोई जवाब नहीं दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे राहुल को आतंकी बताने वाले बयान पर कायम हैं तो बिना जवाब दिए रवाना हो गए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं