आज किसान भवन में 5दिसंबर से संचालित दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन हुआ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति और गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर प्रभारी डॉ जीएल मालव ने बताया कि इस शिविर में 75 रोगियों का क्षारसूत्र विधि से शल्य क्रिया की गई & कुल 756 रोगी उपचारित किये गये।