हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में गुटबाजी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रैली में आना कैंसिल हो गया है। वह आज हरियाणा में 2 रैलियों को संबोधित करने वाले थे।हालांकि, पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्होंने रैलियों में आना कैंसिल किया है। अब अंबाला और करनाल में होने वाली दोनों रैलियों को हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा संबोधित करेंगे।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अस्वस्थ हैं। वह किसी तरह की यात्रा करने में असमर्थ हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। अब हरियाणा की दोनों रैलियों को राज्य के नेता ही संबोधित करेंगे। खड़गे की रैलियां ऐसे समय पर कैंसिल हुई हैं, जब हरियाणा कांग्रेस के दोफाड़ होने की सूचना है। टिकट बंटवारे के बाद से ही चुनाव प्रचार के दौरान सांसद कुमारी सैलजा कहीं दिखाई नहीं दे रहीं। वहीं, पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा उन पार्टी उम्मीदवारों को सपोर्ट नहीं कर रहे, जिन्हें सैलजा की पैरवी से टिकट मिला है।ऐसे में प्रदेश की 5 सीटों पर पार्टी कमजोर हो चली है। सैलजा की अनुपस्थिति में ये 5 सीटों के उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार खुद ही कर रहे हैं। इनकी टक्कर भाजपा के बड़े चेहरों से है, इसलिए इन उम्मीदवारों की जीत की डगर काफी मुश्किल है।