भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में प्रवासी भारतीयों की मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर सभा को संबोधित करना शुरू किया, वैसे ही लोग सम्मोहित से दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अनिवासी भारतीय हमारे लिए राष्ट्रदूत हैं। आपका प्यार ही मेरा सौभाग्य है’: मोदी ने अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया, उन्हें देश का ‘सबसे मजबूत राजदूत’ बताया। मोदी अपने चिर परिचित अंदाज में बोलते जाते और लोग उन्हें देखते रह जाते। बीच बीच में तालियों और उनकी आवाज के साथ हामी भरने का सिलसिला भी जारी रहा। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लोगों में गजब की दीवानगी और जुनून देखा गया। इंडो अमेरिकन कम्युनिटी के लोग समूह में सभा में पहुंचे हैं और अपने अंग्रेज मित्रों से गर्व से कह रहे हैं हमारे मोदी जी आए हैं,गौरतलब है कि US प्रोग्रेस टुगेदर सभा के लिए 25 हजार से अधिक लोगों ( ने रजिस्ट्रेशन करवाया और प्रवासी भारतीयों में अपार उत्साह है आईएसीयू ने बताया कि कम से कम 42 राज्यों के भारतीय-अमेरिकी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उधर इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए’ ने कहा कि नरेंद्र मोदी का 26 सितंबर को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मनोरंजन व कला क्षेत्र के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी ले रहे हैं। पीएम मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।