मंडाना । विश्व शांति दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मण्डल केशवपुरा में संगोष्ठी, शपथ एवम् सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया।
स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को रजनी महावर, मिनाक्षी महावर, मानसी गोचर ने संबोधित कर विश्व शांति की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने उपस्थित बच्चों को शांति बनाए रखने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी सस्वर पाठ किया गया।