बूंदी। हाड़ोती गाइड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को नागपाश गणेश जी महाराज के मंदिर परिसर बालचंद पाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में सम्मति से सदस्यों का वर्गीकरण किया गया। जिसमें जयप्रकाश शर्मा (जेपी शर्मा) को संरक्षक बनाया गया है। वहीं, विशिष्ट सदस्य केशव भाटी, ओम प्रकाश शर्मा कुक्की, सामानित सदस्य नीरज भटनागर, कमल सिंह हाडा को नियुक्त किया है। बैठक में पर्यटन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह सोलंकी ने की। इस दौरान नरेंद्र सिंह सोलंकी, नीरज भटनागर, जयप्रकाश जैन, अश्विनी शमार्, नरेंद्र सिंह हाडा, कमल सिंह हाड़ा, जगदीश मेवाड़ा, संदीप शर्मा, गौतम सैनी, हेमलता पवार, अमन शर्मा, अतुल शर्मा, जोगेंदर सिंह हाड़ा, तेजेंद्र सिंह हाड़ा, प्रफुल्ल सिंह सोलंकी, जोहनेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।