सांगोद, ...... उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि साफ-सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई मित्रों की ही नहीं है। अपने घर के साथ अपने गांव एवं शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व हम सबका है। अगर हम गंदगी फैला सकते है तो उसकी सफाई को लेकर भी हमें अपनी सोच बदलनी होगी। सबके सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता के सपने को साकार किया जा सकता है। वो यहां नगर पालिका की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते दस साल में देश में स्वच्छता को लेकर नई क्रांति आई है। लोगों की सोच में बदलाव आया है। शहरों के साथ अब गांव भी स्वच्छ हो रहे है। लेकिन कुछ कमी है जिसमें सुधार की जरूरत अब भी है। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य में लगे स्वच्छता मित्र कार्मिकों का स्वागत एवं सम्मान किया। समारोह में जिला प्रमुख मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, उपाध्यक्ष राहत बेगम, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को उर्जा मंत्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। समारोह के बाद स्कूली बच्चों ने लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूकता के लिए स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली। उर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। बाद में सभी ने पौधरोपण भी किया। पालिका के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार दाधीच समेत अन्य भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों ने उर्जा मंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रतिपक्ष नेता रामावतार वर्मा व महामंत्री बुद्धिप्रकाश राठौर ने किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं