सांगोद, ..... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा की ओर से देशभर में आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत यहां पंचायत समिति सभागार भवन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में रक्तदान करने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। इससे पहले सांगोद पहुंचे उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया एक यूनिट रक्तदान कई लोगों का जीवन बचा सकता है। रक्तदान को जीवन में सबसे बड़ा दान माना गया है। रक्तदान जो न केवल जीवन की रक्षा करता है बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि भारत की दान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान हमारी संस्कृति का हिस्सा बन चुका है। शिविर में 175 लोगों ने रक्तदान किया।
फोटो सांगोद में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते भाजपा कार्यकर्ता एवं मौजूद मंत्री नागर
रक्तदान में उमड़े कार्यकर्ता, 175 लोगों ने किया रक्तदान
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_59de5dbe95b6adc9f45b79a5b90fffcc.jpg)