हजारों लोगों के बीच होगा आज प्रातः 10 बजे होगा अंतिम संस्कार,

8 घंटे तक 50 किमी की निकाली गयी वैकुंठी यात्रा

महाराष्ट् के राज्यपाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भेजा शोक संदेश

आबू रोड, 21 सितम्बर, निसं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विशव विद्यालय के अति वरिष्ठ तथा साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा के सान्निध्य से संस्थान में आने वाले महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर भाई के देहावसान पर महाराष्ट् के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी तथा पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शोक संदेशभेजकर संवेदना व्यक्त की है। राजयोगी बीके निर्वैर भाई का अंतिम संस्कार रविवार को प्रातः 10 बजे आमथला स्थित संस्थान के मुक्तिधाम में होगा।

इससे पूर्व राजयोगी बीके निर्वेर भाई की वैकंुठी यात्रा निकाली गयी। प्रातः 8 बजे यह यात्रा शांतिवन से निकली तथा सायं 4 बजे पुनःशांतिवन आ गयी। जहाॅ। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ कान्फ्रेस हाॅल में रखा गया है। पांडव भवन, ज्ञान सरोवर, ग्लोबल अस्पताल तथा मार्केंट के बीच म्यूजियम होते मनमोहिनीवन पहुंची तथा आनन्द सरोवर होते हुए कान्फ्रेस हाॅल में पार्थिव शरीर को रखा गया।

परिवार के लोग भी पहुंचेः राजयोगी निर्वेर भाई के लौकिक परिवार से उनके भाई तथा अन्य परिजन भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही अमेरिका, आस्ट्ेलिया, दुबई समेत कई देशो के लोग पहुंच चुके है।

हजारों लोग होंगे शामिलः राजयोगी भ्राता निर्वेर की अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल होंगे। बड़ी संख्या में देश के कोने कोने से लोग पहुंच चुके है।

ये रहेगा कार्यक्रमः प्रातः 10 बजे पार्थिव शरीर को शांतिवन के कान्फ्रेस हाॅल से अव्यक्त लोक होते हुए, दादी काॅटेज फिर तपस्या धाम में कुछ देर रखा जायेगा। फिर कंधे पर उनके पार्थिव शरीर को गेट के बाहर तक ले जाया जायेगा। फिर वहाॅं से वाहन द्वारा मुक्तिधाम ले जाया जायेगा। ट्ोमा सेन्टर तथा तपोवन की भी परिक्रमा कराते हुए मुक्तिधाम पहुंचेगा।

ये होंगे शामिलः इसमें संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिक राजयोगिनी बीके मोहिनी, बीके जयंति, संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी, बीके संतोष, बीके शशि, अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बीके बृजमोहन, मीडिया प्रमुख बीके करुणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, कैसर रोग विषेषज्ञ बीके अशोक मेहता, सभी जोन सब जोन प्रमुख समेत बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित

रहेंगे।