रोटरी क्लब कोटा साउथ की ओर से शनिवार को रानपुर स्थित कोटा कॉलेज आफ फार्मेसी में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया। 

रोटरी क्लब कोटा साउथ के अध्यक्ष अक्षय मालवीय ने बताया कि  स्टूडेंट्स द्वारा रंगोली, पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता के द्वारा शांति का संदेश दिया गया। शांति संदेश में सभी के द्वारा शांति किस तरीके से  ली जा सकती है। ज्वलंत मुद्दा रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर भारत की क्या भागीदारी हो सकती है युद्ध को रोकने की विस्तृत रूप से चर्चा की भारत एक शांतिप्रिय देश है ऐसा संदेश भी दिया। विश्व पटल पर शांति की शुरुआत अपने आप से हो। 

उन्होंने बताया कि यह दिन मानवता द्वारा शांति की संस्कृति को बढ़ावा देने, दुनिया भर में शत्रुता और संघर्ष को रोकने की वकालत करने और बातचीत और शांति शिक्षा के माध्यम से विवादों और मतभेदों को हल करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज संसार में भय और आतंक का वातावरण बना हुआ है। सभी के जीवन में दुखों और परेशानियों का अंबार लगा हुआ है। पूरा विश्व तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। इस समय में ध्यान और सिद्धि के माध्यम से थोड़े समय में ही सकारात्मक ऊर्जा फैलाकर विश्व शांति स्थापित की जा सकती है। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर आर ए गुप्ता एवं सिद्धार्थ गुप्ता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में सचिन प्रखर वर्मा, यश मालवीय, अनिल पारेता, रोहित सिंह, निशांत नामा आदि मौजूद रहे।