आरक्षण से वंचित एससी एसटी समाज संघर्ष समिति की बैठक आयोजित
बूंदी। आरक्षण से वंचित एससी एसटी समाज संघर्ष समिति द्वारा उच्च न्यायालय के आरक्षण उप वर्गीकरण को लेकर मीटिंग का आयोजन ब्रह्मपुरी वाल्मीकि बस्ती में किया गया।
बूंदी। आरक्षण से वंचित एससी एसटी समाज संघर्ष समिति द्वारा उच्च न्यायालय के आरक्षण उप वर्गीकरण को लेकर मीटिंग का आयोजन ब्रह्मपुरी वाल्मीकि बस्ती में किया गया।
राहुल कछोटिया, अंकित नरवाल, विवेक चौहान बताया कि 25 सितंबर को 11ः30 बजे आजाद पार्क से एक भव्य धन्यवाद निकाली जाएगी जिसमें जिले भर के लोग शामिल होगे। रैली आजाद पार्क से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंच संपन्न होगी, जहां उप वर्गीकरण के निर्णय के लिए वंचित समाज के लोगों द्वारा उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया जाएगा। वंचित समाज की समस्त युवा शक्ति, महिला शक्ति मार्गदर्शन मंडल, जनप्रतिनिधि, समाज के विभिन्न संगठन अध्यक्ष, संपूर्ण वंचित समाज के लोग रैली में शामिल होगे। कृष्ण कछोटिया और महेंद्र नरवाल ने बैठक में बैठे लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।