अग्रसेन जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को अग्रसेन बाजार स्थित धर्माशाला में बच्चों की पेंटिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला मंडल की संरक्षक संतोष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अध्यक्ष सरिता सिंघल और महामंत्री सुषमा गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने महाराजा अग्रसेन, पर्यावरण संरक्षण पर और व्हाट्सएप के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए चित्र उकेरे। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चे महाराजा अग्रसेन और माता माधवी बनकर आए। प्रतिभा गुप्ता और नीलू अग्रवाल ने सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए। कुसुम गुप्ता और मधु मित्तल ने बताया कि पेंटिंग मे प्रथम स्थान अनामिका अग्रवाल, प्रियांशी अग्रवाल ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर खुशी और कल्पेश अग्रवाल रहे। इसी प्रकार, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में प्रथम ज्ञानव मित्तल, अय्यांश मंगल तथा दूसरे स्थान पर युक्ति जैन व काव्य मंगल रहे। नव्या अग्रवाल, अयांशी मंगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रियंका मित्तल और प्राची बंसल अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं।