Buying Car on Low Income जिन लोगों का वेतन कम है उन लोगों को कार खरीदना थोड़ा मुश्किल लगता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी सैलरी कम भी हैं तो आप किस तरह से कार खरीद सकते हैं। वहीं यह भी बता रहे हैं कि मारुति Alto K10 खरीदने जा रहे हैं और इसके लिए हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

वर्तमान के समय में कार लोगों के लिए विलासिता नहीं, बल्कि जरूरत की चीज बन गई है। इसके साथ ही यह लोगों के लिए एक स्टेटस सिंबल भी बनती जा रही है। वहीं, तकरीबन हर किसी का सपना होता है कि उनकी अपनी एक कार हो, वो चाहे ज्यादा सैलरी वाले हो या फिर कम वाले। जिनकी सैलरी ज्यादा होती है, वह तो आसानी से कार खरीद लेते हैं, लेकिन कम सैलरी वालों के लिए यह चिंता का विषय रहता है कि जितनी उनकी सैलरी है उनको बैंक कार के लिए लोन देगा या फिर नहीं। हम यहां पर आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

कार लोन के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी?

कार लोन के लिए जरूरी नहीं कि आपकी सैलरी लाखों में हो। अगर आपकी सैलरी 18,000 रुपये है तो भी आप कार लोन ले सकते हैं। कार लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 9% होता है, इसमें बैंक के अनुसार अंतर देखने के लिए मिल सकता है।

क्या है कार लोन लेने की एलिजिबिलिटी?

कार लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार लोन की राशि गाड़ी की कीमत और आपकी सैलरी के ऊपर डिपेंड करता है। लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न होना चाहिए। इसके साथ ही आपके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी नहीं होना चाहिए।

कम सैलरी में कितनी कीमत वाली कारें बेस्ट?

अगर आपकी सैलरी काफी कम है, मान लेते हैं 30 हजार रुपये प्रति महीने है। इतना वेतन वाले लोगों को ऐसी कारों का चुनाव करना चाहिए, जिसे लेने पर उसके लोन का टर्म कम हो और मासिक किस्त यानी EMI भी ज्यादा नहीं देना पड़े। आपको 4 लाख रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक की कारों का चुनाव करें। इस कीमत में आने वाली कारों के लिए आपको ज्यादा EMI और डाउन पेमेंट नहीं देना पड़ेगा। इतनी कीमत में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सेलेरियो जैसी कारें आती हैं।