जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल संकुल में संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के तहत 7 दिवसीय योग चिकित्सा के तीसरे दिन विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर आज सामान्य योगाभ्यास के अलावा अल्जाइमर रोग में लाभकारी सूर्य-नमस्कार, कपालभाति,अनुलोम-विलोम, चंद्रभेदी सूर्यभेदी,नाड़ी शोधन योग प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।इस अवसर पर महाभियान के समन्वयक & जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि अल्जाइमर सामान्यतः बुजुर्गों में होने वाला एक न्यूरोलोजिकल डिसआर्डर है, जिसमें दिमाग की तंत्रिका कोशिकाओं तेज गति से नष्ट होने लगती है, जिससे रोगी की शारीरिक & मानसिक अवस्था काफी खराब हो जाती है, जिससे रोगी की याददाश्त काफी कम हो जाती है & निर्णय लेने की क्षमता भी काफी कम हो जाती है तथा उसे रोजमर्रा के कामों में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।वर्तमान में भागदौड़ भरी जिंदगी में असंयमित जीवनशैली से यह रोग बढ़ रहा है,देशभर में अभी 50 लाख से अधिक लोग इस रोग से पीड़ित है, जिसमें से 50% से अधिक रोगियों को सही इलाज नहीं मिल पाता है। संतुलित जीवनशैली & नियमित योग प्राणायाम के अभ्यास से इस रोग के खतरे को 70% तक कम किया जा सकता है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं