तालेड़ा ,ब्लॉक के सरकारी मिडिल स्कूल,संवर में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम एस आर जी शिक्षक किशन लाल कहार ने मोड्यूल के मादक पदार्थों के दुरूपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन के अन्तर्गत तम्बाकू युक्त लाल मंजन, जर्दा, गुटखा, बीड़ी,सीगरेट, शराब आदि नशीलें पदार्थों के सेवन से होने वालें नुकसानों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इनसे दूर रहने के सरल उपाय बताते हुए अन्त में नशा-मुक्ति सहित तम्बाकू मुक्त विद्यालय का संकल्प दिलाया।साथ ही प्रार्थना सत्र में 

शैक्षिक नवाचार बालगीतों से आनन्ददायक वातावरण में बुनियादी साक्षरता ज्ञान बताया।नशा-मुक्ति प्रेरक शिक्षिका उम्मुल्लवरा ने भी नशा -मुक्ति के लिए सराहनीय कार्य करके दूसरों को भी इस नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर संस्था प्रधान हेल्थ वेलनेस एम्बेसडर शुभम मिश्रा व स्टाफ ने स्वागत सत्कार किया तथा आभार व्यक्त किया।