दुनिया का सबसे जहरीला व खतरनाक में से एक कहे जाने वाला कॉमन करेत प्रजाति का एक सांप बिजली गुल होते ही आवली रोजड़ी इलाके के मकान में घुस गया,ब्लैक और चमकीला होने के कारण अंधेरे में ही यह सांप नजर आने लगा,जहरीला और खतरनाक कहे जाने वाला यह सांप घर के पालतू पोमेरेनियन डॉग के साथ खेलने लगा,परिवार के लोगों ने सांप को बाहर भगाने का प्रयास किया तो सांप वाशिंग मशीन के नीचे जाकर छुप गया,मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया,स्नैक केचर ने बताया कि यह बहुत ही ज्यादा जहरीला, खतरनाक और जानलेवा होता है,यह रात के अंधेरे में लोगों को सोते हुए काट लेता है,समय पर इलाज नही मिलने पर लोगों की मौत तक हो जाती है l