भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का शुक्रवार को जन्मदिन था. इस अवसर बीजेपी नेता ने बालोतरा-बाड़मेर का दौरा किया और समर्थकों के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कांग्रेस नेता को अपने निशाने पर ले लिया और कहा कि राहुल गांधी को अपनी पप्पू वाली हरकतें छोड़ देनी चाहिए. राहुल गांधी को 'सबसे बड़ा आतंकी' बताने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का देशभर में विरोध कर रही कांग्रेस को लेकर चौधरी ने कहा, 'अब राहुल गांधी के बारे में क्या कहूं. वो बहुत बचकानी हरकतें करते हैं. वो देश को प्राथमिक नहीं देते. उनके लिए व्यक्तिगत विषय ही सर्वोपरि है. हिंदुस्तान में वो कुछ और बोलते हैं. लेकिन विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का काम करते हैं. विदेश जाकर वो एससी-एसटी का आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं. मुझे कहते हुए दुख होता कि ये ऐसी हरकतें करके चीन को प्रमोट करते हैं. हिंदुस्तान को कमजोर करने की बात करते हैं. मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसे समय पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. अगर राहुल गांधी को यह अवसर दिया होता तो अब तक देश का क्या होता? आज मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. राहुल गांधी को अपनी पप्पू वाली हरकतें छोड़ देनी चाहिए.'