उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में,घायल युवक की हुई मौत भाजपा नेता की पिटाई से।सूत्रों से जानकारी मिली कि जनपद कानपुर के चकेरी के श्यामनगर में,कार खड़ी करने के विवाद में, दबंग बिल्डर व भाजपा नेता के हमले में, घायल युवक की बुधवार तड़के मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि बाद में, पुलिस के समझाने पर वह मान गए। पुलिस ने जानलेवा हमले में, दर्ज रिपोर्ट हत्या में, तरमीम कर ली है। हमले के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश में, दबिश दी जा रही है। केडीए कालोनी रामपुरम निवासी गिरिजा देवी ने पड़ोसी बिल्डर कमलेश पासवान व उसके बेटे आकाश पासवान, विकास पासवान, रामलाल वर्मा, रामलाल के बेटे भाजपा के श्यामनगर मंडल उपाध्यक्ष चंदन सिंह रजावत व 4-5 अन्य के खिलाफ उनपर व बच्चों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि घर के गेट पर ही गाड़ी खड़ी करने पर उनके बेटे सोनू पासवान (32) ने मना किया था। तो कमलेश व अन्य ने पहले बेटों पर झापड़, लाठी-डंडों से हमला किया। फिर बचाने के लिए, पहुंचने पर उन्हें और बेटी नेहा को भी पीटा। इसके बाद से स्वरूपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में, वह वेंटिलेटर पर था। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार ने बताया कि कमलेश और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में, दबिश जारी है। साथ ही जानलेवा हमले की धारा को हत्या में, तरमीम किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि दबंग पड़ोसी किसी न किसी बात पर विवाद करता रहता था। शुक्रवार को भी नाली को लेकर विवाद हुआ था। नाली का विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सोनू पर सरिया से हमला कर दिया था। उस मामले में, भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि विवाद का श्यामनगर चौकी में, समझौता हो गया। यहां आरोपियों ने माफी मांगी थी। हालांकि इसी के बाद से वह रंजिश मानने लगे थे। पिता सोनू का शव देख बेटे समर का गुस्सा थामे नहीं थम रहा था। वह बोला कि कमलेश ने मेरे पापा की जान ली है। वह जिंदा नहीं बचना चाहिए। वह मेरी आंखों के सामने नहीं आना चाहिए। रूंधे गले से उसने सबसे पिता को न ले जाने की अपील की तो कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका। परिजनों ने बताया कि परिवार जाजमऊ के गज्जूपुरवा में, रहता था। दो दशक पहले कालोनी में, आकर रहने लगा। वह सिलाई व मशीनों की रिपेयरिंग का काम करता था। सोनू घर में, सबसे बड़ा है। उससे छोटे रिंकू, शिवा और राहुल है। वहीं सात बहनों में पूनम, नीलम, सोनम, आरती, पूजा, नेहा और सलोनी हैं। इसमें पूनम और नीलम की शादी हो चुकी है। सोनू के पिता मेवालाल जाजमऊ में, मजदूरी करते हैं।28 मई 2006 को ही सोनू की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली रीता से हुई थी। शादी की चौदहवीं वर्षगांठ पर ही उसकी मौत हो गई। सोनू की पत्नी रीता रोते हुए बोली कि आज ही के दिन मुझे विदा कराकर घर लाए थे। और आज के दिन ही अपनी बरात लेकर चले गए। रीता ने बताया कि शादी के चार साल बाद 31 मई 2010 को समर पैदा हुआ था। शादी की सालगिरह, फिर दो दिन बाद 31 मई को बेटे का जन्मदिन मनाने की तैयारी थी। इस दौरान सोनू की मां गिरिजा, बहन सलोनी, नेहा समेत करीबी रिश्तेदार बेहाल रहें।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
Bharat Mobility Global Expo अगले महीने 1 से 3 फरवरी के बीच होगा आयोजित, Bharat Mandapam में सजेगा मंच
1-3 फरवरी 2024 के बीच दिल्ली के भारत मंडपम में Bharat Mobility Global Expo का आयोजन किया जा रहा...
'तो चुनाव से पहले कई लोग जेल में होंगे...', सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को जमानत देते हुए कही बड़ी बात
Supreme Court on YouTuber case सुप्रीम कोर्ट ने आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के...
jhagadia| બોરિદ્રા ખાતે વિકસિત ભારત સંકલ્પ યાત્રા અંતર્ગત કાર્યકમ સાંસદની હાજરીમાં યોજાયો
jhagadia| બોરિદ્રા ખાતે વિકસિત ભારત સંકલ્પ યાત્રા અંતર્ગત કાર્યકમ સાંસદની હાજરીમાં યોજાયો