खौफ फैलाने और रोब जमाने के लिए किए फायर, पुलिस ने पकड़ा , कराई परेड
इटावा
इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने अपराध व अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। 7 सितंबर को अयाना में फायर कर खौफ फैलाकर रोब जमाने के मामले दो आदतन आरोपियों को अयाना पुलिस ने कोटा से बीती रात को पकड़ा के जिनको लेकर पुलिस इटावा पहुंची और नगर में आरोपी गौरीशंकर उर्फ बंकट नायक निवासी प्रेमपुरा व यशवंत मीना उर्फ बब्बू निवासी इटावा की परेड कराई। साथ ही इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने कहा की इटावा क्षेत्र में अपराध करने वालो को बक्शा नही जायेगा। पूर्व में इनके साथियों से देशी कट्टा और तीन कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए। आरोपियों पर इटावा व अयाना थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
विशेष टीम ने पकड़ा कोटा से
इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया की आरोपियों ने 7 सितंबर को गनेशगंज में फायर का प्रयास किया था वही अयाना में फायर किया था इसकी सूचना के बाद तीन नाबालिक अपचारी को पकड़ा जिनसे देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया की उनको आरोपी गोरीशंकर उर्फ बकट नायक और यशवंत उर्फ बब्बू मीना ने दिए थे। जिसके बाद से इनकी तलाश की जा रही थी जिनको बीती रात कोटा से गिरिफ्तार किया। गौरीशंकर के ऊपर अयाना थाने में सात से अधिक विभिन्न अपराधो के मामले दर्ज है।
इटावा में आरोपियों की कराई परेड
----
आरोपियों ने केवल अपना रोब दिखाने के लिए फायर किया था। इसको लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पैदल ही परेड कराई ।
अपराधियों को नही बक्शा जायेगा
------
इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने कहा की अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास ही धेय हे। उन्होंने कहा की किसी भी अपराधी को भी नही बक्शा जायेगा। पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेंगी।