निम्बाहेड़ा

विश्व ओजोन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन!

निंबाहेड़ा।विश्व ओजोन दिवस पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय चित्तौड़गढ़ द्वारा स्थानीय गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल में ओजोन परत के ऊपर निबंध, चित्रकला, कविता एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का जे.के. सीमेंट के सहयोग से किया गया।गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ललिता गाजरे ने बताया कि स्थानीय हायर सेकंडरी बालिका स्कूल एवं प्राथमिक बालिका स्कीम दोनो स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनों विद्यालय की 190 बालिकाओं ने भाग लिया और ओजोन परत को लेकर विभिन्न तरह की चित्रकारी, निबंध, कविता एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल चित्तौड़गढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर,जे.के. सीमेंट टेक्निकल हेड राजेश सोनी, गर्ल्स विद्यालय की प्राचार्य ललिता गाजरे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जे.के. सीमेंट की ओर से अतिथियों का स्वागत टेक्निकल हेड राजेश सोनी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी दीपक तंवर ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण उतर ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे जीवन में रोजमर्रा के कार्यों को लेकर सुरक्षा जरूरी है। तंवर ने कहा कि जिस तेजी से प्रदूषण फैल रहा है और ओजोन परत को नुकसान हो रहा है वह आने वाले समय में हम सबके लिए चिंता का विषय है और इसकी सुरक्षा और आम जन्मे जागरूकता के लिए लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना नितांत आवश्यक है। समारोह को संबोधित करते हुए जे.के.सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी ने कहा कि हमारा औद्योगिक संस्थान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरुक है एवं हमेशा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर तत्पर रहता है। सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तेजी से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वह आने वाले समय में हम सबके लिए चिंताजनक बात है और इसके लिए हमें आम आदमी को अभी से जागरूक कर पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए।क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी दीपक तंवर एवं जे.के. सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी ने बालिकाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न चित्रों, कविताओं एवं निबंध प्रतियोगिता की किताबों का अवलोकन भी किया। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया।