नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड गंगानगर द्वारा लूणकरणसर कृषि विज्ञान केंद्र में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया ।

लूणकरणसर लोकेश बोहरा ।

नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय श्री गंगानगर द्वारा दिनांक 20.09.2024 को कृषि विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में 60 किसानो ने भाग लिया |कृषक प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार शिवराण जी की अध्यक्षता में किया गया। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति लूणकरणसर से श्री कान्हा राम गोदारा जी उपस्थित रहे। प्रधान गोदारा जी ने किसानों से विचार-विमर्श करते हुए लूणकरणसर क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समास्याओं के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ जगदीश राणे ने किसानों को संतुलित उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में पधारे उद्यानिकी वैज्ञानिक, डॉ दीपक सारोलिया जी ने बागवानी में उचित उर्वरक प्रबंधन के साथ साथ बागवानी में आर्गेनिक खाद सिटी कम्पोस्ट व वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग करने की किसानों को सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ आर के शिवराण जी ने किसानो को आधुनिक तरीके से खेती करने के साथ साथ ही उचित जल प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए खेती के अलावा पशुपालन व डेयरी क्षेत्र को अपनाकर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय कार्यालय श्रीगंगानगर के प्रभारी श्री एस आर शर्मा जी ने किसानों को एन एफ एल के सभी उत्पादों विशेष तौर पर सिटी कंपोस्ट, बेंटोनाइट सल्फर एवं एग्रो केमिकल्स के बारे में बताते हुए नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी जैसे तरल उर्वरको के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी किसान भाइयों को किसान उत्पाद जैसे बायो फर्टिलाइजर्स का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी श्री नीरज बेदी व श्री लखवीर सिंह जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम में आये हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया

 गया।