नैत्रदान को लेकर के रामगंजमंडी में सजकता बढ़ रही है, इस बात का अंदाजा रामगंजमंडी के प्रसिद्ध अध्यापक स्व. श्री मोहनलाल जी श्रृंगी के दोहिते चयन श्रृंगी के 27 वें जन्म दिवस को नानी श्रीमती रुकमणी देवी व मौसी माया श्रृंगी ने नैत्रदान के संकल्प पत्र को भरकर के मनाया।
मौसी माया श्रृंगी की इच्छा थी की संकल्प पत्र को मैं किसी यादगार दिवस पर ही भरूंगी,अवसर देखा भांजे के जन्म दिवस का और परिषद के सदस्यों से संपर्क करके 19 सितंबर को ही संकल्प पत्र भरने का निर्णय बताया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के साथ आर्ट ऑफ लिविंग वं आरोग्य भारती के पदाधिकारी अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,योग शिक्षक पंकज काला, अध्यापक अंजनी शर्मा व सचिव आशीष पोरवाल ने परिषद के सदस्य ब्रजेश उपाध्याय,आशीष गुप्ता,दीपक पाराशर व संजय पतीरा के साथ मिलकर नानी व मौसी का संकल्प पत्र भरवा कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया।