Special Edition Cars Launched 2024 भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। इस सीजन में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। हम यहां पर आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके स्पेशल एडिशन लॉन्च हुए है। हमारी इस लिस्ट में Hyundai Kia से लेकर Renault तक की गाड़ियां शामिल है।

स्पेशल एडिशन गाड़ियों की खासियत लोगों को दूसरों से खास एहसास कराती हैं। यह कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नियमित मॉडल से अलग दिखाई देती है। कभी-कभी यह एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ भी आती है। हर साल की तरह इस साल भी फेस्टिव सीजन के समय कुछ गाड़ियों का स्पेशनल एडिशन लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च हुई है।

Hyundai Creta Knight Edition

हुंडई ने क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें अंदर और बाहर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें न केवल बाहर बल्कि अंदर की कई बदलाव किए गए हैं। अंदर की तरफ ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है। नाइट एडिशन में कोई अतिरिक्त फीचर शामिल नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hyundai Venue Adventure Edition

यह हुंडई की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। वेन्यू को एडवेंचर एडिशन के रूप में एक नया स्पेशल एडिशन दिया गया है। इसमें एक मात्र नया फीचर डुअल-कैमरा डैशकैम दिया गया है। इसे एक नया रेंजर खाकी एक्सटीरियर शेड दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये है।