कांग्रेस के सांसद हरीश मीणा किरोड़ी लाल मीणा से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. जिसके बाद से राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है. सांसद हरीश मीणा ने  करौली जिले के हिंडौन सिटी में 10 साल की मूक-बधिर बच्ची डिंपल मीणा की हत्या के मामले पर  किरोड़ी लाल मीणा से चर्चा करने पहुंचे है. डिपल मीणा केस को लगभग 5 महीनों से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन इस संबंध में अभी तक आरोपि सजा से कोसो दूर है. जिसके कारण पुलिस की ठीलाई पर भी सवाल उठ रहे है. साथ ही यह केस प्रदेश सरकार की नाक का प्रश्न भी बनता जा रहा है. इस मामले की सच्चाई को भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने ही उजागर की थी. जिसके बाद से डिंपल मीणा के आरोपियों को सजा के लिए अब उन्हीं पर निगाहें टिकी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी डिंपल मीणा को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई है. पिछले 3 महीने से जेल में बंद डिंपल मीणा की हत्या के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं सुनाई गई है. इसी के चलते कांग्रेस के सांसद हरीश मीणा के साथ  भजनलाल जाटव, विधायक रामकेश मीणा, इंदिरा मीणा, मांगीलाल मीणा, अनीता जाटव समेत अन्य सदस्य किरोड़ी लाल मीणा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इन सभी ने डिंपल मीणा हत्याकांड की जांच को लेकर किरोड़ी लाल मीणा के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि निर्दोष को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. इस पर मंत्री ने पुलिस जांच पर भरोसा जताया है. उन्होंने गुरुवार यानी कल इस मामले पर आईजी राहुल प्रकाश से हुई अपनी मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि कल हुई बातचीत में यह बात सामने आई है कि डिंपल मीणा के परिजनों ने उसे जहर देकर मारा है. उसके साथ किसी भी तरह का कोई गैंगरेप नहीं हुआ है.