आज दिनांक 24 अगस्त वार वृहस्पतिवार को सुबह 10.31 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर में समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश गाड़ोदिया की यजमानी में तथा अच्छी संख्या में समाज बंधुओं, मातृशक्ति और समिति परिवार की उपस्थिति में इस स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य पंडाल के लाई खूंटा रोपण पर पूजन कार्य धूमधाम के साथ संपन्न किया गया।

इस अवसर पर पूजन के बाद एक संक्षिप्त सभा के दौरान समिति अध्यक्ष ओमप्रकाशजी गाड़ोदिया, यज्ञ समिति अध्यक्ष श्यामलालजी मोर, विवाह भवन समिति अध्यक्ष प्रहलादजी तोदी, वरिष्ठ समाजबंधु सत्यनारायण जी अग्रवाल और सलाहकार सत्यनारायण जी खाखोलिया के अलावा पत्रकार राजुजी मिश्रा, और इवेंट मैनेजमेंट के सुदीप्तो पॉल का अभिनंदन किया गया तथा सभी ने अपना अपना संक्षिप्त संबोधन रखते हुए इस इवेंट के शानदार और जानदार होने की शुभकामनाएं दी। युवा मंच अध्यक्ष श्रीमती रिंकीजी अग्रवाल ने पूजा समिति को अपने समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रकाशित की जा रही स्मारिका के दो मुख्य संपादक में से एक छगन जी माड़ोदिया ने मैगजीन संबंधी जानकारी सभा को देते हुए आश्वस्त किया कि ये एक संग्रहणीय पुस्तिका होगी। पवन मोर के धन्यवाद के साथ सभा समाप्त की गई।

इस अवसर पर ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने बातचीत में बताया कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि आज से 50 वर्ष पहले हम कुछ युवाओं ने जिस समिति का बीजारोपण किया था आज उसकी स्वर्ण जयंती का मैं अध्यक्ष बनकर एकबार फिर इसमें मुख्य भूमिका निभाने जा रहा हूं। कार्यकारी अध्यक्ष सांवरमल मोर और बिनोद अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष हमने पंडाल, लाइटिंग और प्रतिमा हेतु कोलकता के कलाकारों को इंगेज किया है ताकि हम इस आयोजन को एक यादगार इवेंट बना सकें। कोषाध्यक्ष विजय मोर और सह कोषाध्यक्ष धर्मेश पारीक ने कहा कि मोरान से बाहर बसे हुए मोरान के शुभचिंतकों के आग्रह को देखते हुए हमने एक QR कोड जारी किया है ताकि आप अपना सहयोग प्रेषित कर सकें।