कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अन्तर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ोतरी के लिए भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधमंडल ने जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कोटा के क्षेत्रीय आयुक्त को भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला मंत्री चेतन गौड़ ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा कर्मचारी पेंशन स्कीम EPS 1995 के अंतर्गत कर्मचारियों को न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार रुपए दी जा रही है जो कि दिनांक 1 सितंबर 2014 से प्रभावी है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मण्डल ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि विगत 10 वर्षों में महंगाई दर काफी हद तक बढ़ चुकी है और ₹1000 में जीवन यापन संभव नहीं है इसलिए कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अन्तर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन महंगाई भत्ता जोड़कर एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रूपए की जाए तथा पेंशनर्स को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अवधेश मिश्रा, कोटा संभाग संगठन मंत्री प्रशांत खरे, असंगठित मजदूर संघ के हुसैन भाई और कोटा थर्मल इकाई अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप की उपस्तिथि रही ।