Kia EV9 के बाहरी हाइलाइट्स में ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग पैटर्न और स्टार मैप एलईडी डीआरएल शामिल होगा। वहीं अंदर की तरफ ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के साथ एक मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन मिल सकता है। इसके अलावा हाइलाइट्स में डुअल सनरूफ़ रिलैक्सेशन फ्रंट और सेकंड-रो सीटें और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।
किआ भारत में 3 अक्टूबर को नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 को लॉन्ज करने जा रही है। जिसको लेकर कंपनी की तरफ से तैयारी भी जा रही है। यह E-GMP प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 भी बेस्ड है। भारत स्पेक EV9 के लॉन्च होने से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है, जिसमें फीचर्स से लेकर बैटरी पैक और रेंज तक शामिल है।
Kia EV9: डिजाइन
इसके डिजाइन को काफी फ्यूचरिस्टिक रखा गया है, जिससे यह काफी अट्रेक्टिव लगती है। इसमें ग्रिल में एकीकृत डिजिटल पैटर्न लाइटिंग, स्टार मैप लाइटिंग नामक LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही हेडलाइट सेटअप जैसे एलिमेंट हैं जो एख एनिमेटेड लाइटिंग पैटर्न बनाते हैं।
Kia EV9: इंटीरियर
इसमें ब्लेक कलर में मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड देखने के लिए मिल सकता है। साथ ही डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी हो सकती है। वहीं, इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें से दो 12.3-इंच स्क्रीन और इनके बीच में 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा, किआ ईवी9 में स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया, 8-वे पावर एडजस्टमेंट और मसाज फ़ंक्शन के साथ कैप्टन सीटें देखने के लिए मिल सकती हैं।