उनियारा । उपखंड अधिकारी उनियारा  शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा उनियारा में स्थित राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण में विभिन्न विभागों में कुल 37 राजकीय कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अनजान को बेहतर लोक सेवाये उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला कलेक्टर सौम्या झा के निर्देशानुसार आज उपखंड अधिकारी उनियारा द्वारा उनियारा शहर में स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औंचक निरिक्षण किया गया प्रातः 10 बजकर 05 मिनट पर नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत कुल 14 कार्मिको में से अधिशाषी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता सहित 8 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए विद्युत विभाग कार्यालय में सुबह 10 बजे के बाद तक भी 22 कार्मिक में से 12 अनुपस्थित मिले।  तहसील कार्यालय उनियारा में कार्यरत 17 कार्मिको में से नायब तहसीलदार श्रीनिवास मीना व सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश सैनी 10 बजे बाद भी अपने कार्यालय में ग़ैर हाज़िर मिलने पर उपखंड अधिकारी ने उनको नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में दोनों कनिष्ठ अभियंताओं के अनुपस्थित पाये जाने को भी गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जगह जगह फैलीं गन्दगी को लेकर रोष जताते हुए कार्यालय को साफ़ करवाये जाने और नियमित सफ़ाई का ध्यान रखने के निर्देश भी दिये। 

     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान 10.15 बजे तक भी 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर ऐसे कार्मिक के विरुद्ध सख़्त अनुसाशनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अस्पताल की सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। वार्डो में बिस्तर पर कलर कोडिंग के अनुसार चद्दर नहीं मिलने पर सरकार के आदेशों के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार लेबर रूम में पर्दे नहीं लगे होने पर तुरंत माउस पर ही पर्दे लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े दोपहिया वाहनो से अवरुद्ध रास्ते को लेकर अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिये गये है की वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर पार्किंग वही करवाये।जिस से रास्ता अवरुद्ध नहीं हो तथा मरिजो को आने जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

सभी कार्यालयों में किये गए निरिक्षण में 108 राजकीय कर्मचारियों में से 37 कर्मचारी अनुपस्थित मिले । उपखंड अधिकारी जी ने सभी कार्यालयों के प्रमुखों को आदेशित किया है कि राजकीय कार्यालयों के ऐसे औंचक निरीक्षण आगे भी लगातार किए जाएँगे।राजकीय कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है की अपने निर्धारित कार्यालय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर राजकार्य करे किसी भी कार्य के लिए आने वाले आमजन से विनम्रता से व्यव्हार करे आज अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है ऐसे कार्मिको के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जाये। लोक सेवाये आमज़न को समय पर मिलना चाहिए।