गेण्डोली बजरंग घाटी में सड़क निर्माण की घोषणा ग्रामीणों में हर्ष
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बाबा बजरंग दास का सपना होगा साकार
केशवरायपाटन 19 सितंबर। केशवरायपाटन पंचायत समिति क्षेत्र के गेण्डोली मांडपुर बजरंग घाटी में राज्य सरकार द्वारा सड़क निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। समाजसेवी व बजरंग घाटी विकास समिति के सदस्य मोहनलाल व्यास ने बताया कि लोकसभा ओम बिरला के प्रयासों से क्षेत्र गेण्डोली से बजरंग घाटी से होते हुए चिपल्टा पिपलिया होकर जैतपुर तक सड़क निर्माण की राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी की इससे घाटी को पार कर आनेजाने करीब एक दर्जन गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा। वही देई नेनवा आने जाने के लिए करीब 30 किलोमीटर की दूरी कम होगी व्यास ने बताया कि स्वर्गीय लाल लंगोट वाले बाबा बजरंग दास ने अपने जीवन काल मे जनसहयोग से इस घाटी पर सड़क निर्माण के लिय काम किया था और उनके बाद भी बजरंग घाटी विकास समिति के सदस्य इस घाटी में सड़क निर्माण के लिय प्रयास रत रहे है। अब उनका सपना साकार होगा।