भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा है. इससे पहले खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा ही पत्र लिखा था. अपने पत्र में, नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बचाव करने के खरगे के प्रयास की आलोचना की, इसे "फेल प्रोडक्ट को चमकाने" की कोशिश करार दिया.इससे पहले खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राहुल के खिलाफ उनकी पार्टी के नेताओं को घृणात्मक बताया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. खरगे ने इन बयान राहुल गांधी की जान को खतरा बताया था. वहीं कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के राहुल के खिलाफ घृणात्मक बयानों को लेकर दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया था.आदरणीय खड़गे जी, जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे OBC समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?’नड्डा ने खरगे द्वारा गांधी का बचाव करने पर सवाल उठाते हुए पूछा, "आप किस मजबूरी के कारण राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं?"उन्होंने सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के बाकी नेताओं द्वारा की गई पिछली टिप्पणियों का भी जिक्र किया, जिन्होंने मोदी को "मौत का सौदागर" कहा था. नड्डा ने ऐसे बयानों को महिमामंडित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और पूछा, "कांग्रेस तब राजनीतिक शुद्धता के बारे में क्यों भूल गई?"उन्होंने आगे पार्टी पर राजनीतिक गरिमा को बनाए रखने का दावा करने को लेकर राजनीतिक मानदंडों की अनदेखी का आरोप लगाया.
फेल प्रोडक्ट को चमकाने की कोशिश'- राहुल को लेकर कांग्रेस-BJP में लेटर वार, अब नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_adc9d3a38fdb7a486a1c35644976fa9a.webp)