नांता इलाके में भांजे के साथ झगड़ा कर रहे बदमाशों से बचाने गए मामा पर हमला गम्भीर घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती

कोटा

शहर के नांता इलाके के बडग़ांव में बदमाशों द्वारा भानजे से झगड़ा करने पर मामा द्वारा बीच बचाव करने पर बदमाशों ने मामा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल रामकिशन पुत्र हीरालाल पर बदमाशों ने उस वक्त हमला किया जब बदमाश घायल के भानजे नरेंद्र से झगड़ा कर रहे थे। घायल रामकिशन के सिर में गम्भीर चोट लगी है।पीड़ित की रिपोर्ट पर नांता पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल के बयान दर्ज किए है।पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।