जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा डॉ. वांकाराम चौधरी के द्वारा झोलाछाप विरूद्ध कार्यवाही के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसके द्वारा बुधवार को ब्लॉक पाटोदी में झोलाछाप विरूद्ध कार्यवाही की। उक्त टीम में अतिरिक्त सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ एवं पुलिस प्रशासन साथ रहा। सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि मरीजों के साथ झोलाछाप के द्वारा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस प्रकार के झोलाछाप विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि झोलाछाप क्लीनिक पर नहीं जाए व अपने नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।